जर्जर इमारत के मालिकों को निगम की ओर से भेजा जा रहा नोटिस
मेयर ने बताया कि हाल में कोलकाता में तीन जर्जर इमारत ढह गये थे. हालांकि किसी की मौत नहीं हुई.
कोलकाता. महानगर में मॉनसून के दस्तक देते ही जर्जर इमारतों के ढहने का क्रम शुरू हो जाता है. इस वर्ष में महानगर में तीन जर्जर इमारतें ढह गयी हैं. ऐसे में कोलकाता नगर निगम की ओर से अब इन जर्जर इमारतों के मालिक को नोटिस भेजा जा रहा है. मेयर ने बताया कि हाल में कोलकाता में तीन जर्जर इमारत ढह गये थे. हालांकि किसी की मौत नहीं हुई. ऐसे में अब इन घटनाओं को देखते हुए कोलकाता नगर निगम जर्जर इमारतों के मालिक को नोटिस भेज रहा है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक व किरायेदारों के आपसी मतभेद के कारण जर्जर इमारतों की मरम्मत नहीं हो पाती है. ऐसे में निगम अब किरायेदारों को ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट निगम के ओर से दिया जायेगा. ताकि, उन्हें मकान मालिक बेदखल ना कर सके. वहीं दूसरी ओर मकान मालिक निगम के द्वारा नोटिस दिये जाने के बार भी इमारत की नवीनीकरण या मरम्मत नहीं कराता है तो उसके खिलाफ सेक्शन 142 के तहत एफआइआर दर्द करायेगा. इसके बाद इमारत के गिरने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मेयर ने बताया कि इमारत को बनाये जाने की स्थिति में मकान मालिक कुछ रियायत भी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
