खाना स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग का काम, रद्द रहेंगी 11 ट्रेनें

हावड़ा डिविजन अंतर्गत बर्दवान-बोलपुर शाखा के खाना स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग काम के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का फैसला किया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 8, 2025 12:43 AM

संवाददाता, हावड़ा.

हावड़ा डिविजन अंतर्गत बर्दवान-बोलपुर शाखा के खाना स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग काम के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का फैसला किया गया है. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.

रद्द ट्रेनों के नाम- 13179 सियालदह-सिउड़ी मेमू सात और 13180 सिउड़ी-सियालदह मेमू आठ दिसंबर को रद्द, 63506, 63508, 63512 आसनसोल- बर्दवान मेमू आठ दिसंबर को रद्द, 63012 रामपुरहाट-बर्दवान मेमू आठ दिसंबर को रद्द, 63505, 63507 बर्दवान-आसनसोल मेमू आठ दिसंबर को रद्द

63509 बर्दवान- झाझा मेमू आठ दिसंबर को रद्द, 63511 बर्दवान-आसनसोल मेमू आठ दिसंबर को रद्द

63510 झाझा-बर्दवान मेमू, आठ दिसंबर को रद्द.

जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गये : 13187 सियालदह-रामपुरहाट मां तारा एक्सप्रेस आठ दिसंबर को बंडेल-कटवा-अहमदपुर होकर जायेगी. 22321 हावड़ा-सिउड़ी हूल एक्सप्रेस आठ दिसंबर को बंडेल-कटवा-अहमदपुर-सैंथिया होकर जायेगी. 13028 अजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस आठ दिसंबर को कटवा-बंडेल के रास्ते हावड़ा आयेगी. 13017 हावड़ा-अजीमगंज गणदेवता एक्सप्रेस आठ दिसंबर को बंडेल -कटवा होकर अजीमगंज जायेगी. 13175 सियालदह-सिलचर कंचनजंघा एक्सप्रेस आठ दिसंबर को बंडेल- कटवा होकर जायेगी. 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस, 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12378 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस और 13150 अलीपुरदुआर-सियालदह कंचनकन्या एक्सप्रेस सात दिसंबर को अहमदपुर-कटवा होकर सियालदह जायेगी. 12344 हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल सात दिसंबर को अजीमगंज-कटवा होकर सियालदह आयेगी. इसके अलावा 13428 साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस आठ दिसंबर को रामपुरहाट और झापटेरढाल के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है