एनएचआरसी ने नाबालिग के यौन उत्पीड़न पर पुलिस से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हावड़ा के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर 13 साल की लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और बेरहमी से हिंसा के आरोपों पर एक्शन रिपोर्ट तलब की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 18, 2025 1:48 AM

कोलकाता. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हावड़ा के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर 13 साल की लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और बेरहमी से हिंसा के आरोपों पर एक्शन रिपोर्ट तलब की है. एनएचआरसी के सदस्य प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता वाली बेंच ने एक शिकायत पर संज्ञान लिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सात दिसंबर को नाबालिग लड़की को जबरन एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और कथित तौर पर दो आरोपियों तरुण माझी और तापस धारा ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और हमला किया. इन दोनों को एक स्थानीय विधायक का करीबी बताया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद बच्ची खून से लथपथ और घायल हालत में मिली. हावड़ा पुलिस से संपर्क करने के बावजूद आरोपियों की ओर से पीड़िता के परिजनों को धमकी दी जा रही है. यह भी आरोप लगाया गया कि दो दिन बाद आरोपियों और उनके साथियों ने फिर से शिकायतकर्ता को मौखिक रूप से गाली दी और शारीरिक रूप से हमला किया और कथित तौर पर उनके घर के पास नाबालिग लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की.

हमले के दौरान बच्ची को कथित तौर पर लोहे की रॉड से सिर और सीने में गंभीर चोटें आयीं और बताया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से बीमार है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है