हावड़ा में मतदाता सूची से 4,47,341 वोटरों के नाम हटे : डीएम

मंगलवार को डीएम पी दीपाप्रिया ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर प्रकिया के तहत जिले के 41,40,912 वोटरों में से 36,93,571 वोटरों के गणना फॉर्म जमा हुए.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 17, 2025 1:55 AM

हावड़ा. मंगलवार को डीएम पी दीपाप्रिया ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर प्रकिया के तहत जिले के 41,40,912 वोटरों में से 36,93,571 वोटरों के गणना फॉर्म जमा हुए. इस प्रकिया के तहत 4,47,341 मतदाताओं के नाम हटे हैं. इनमें 1,72,409 वोटर मृत पाये गये हैं, जबकि 1,63,568 वोटर दूसरी जगह चले गये हैं. 94,055 वोटरों की जानकारी नहीं मिल सकी है और 8,941 वोटरों के नाम एक से अधिक जगह पर हैं. ड्राफ्ट लिस्ट से जुड़े अलग-अलग दावे और आपत्तियां 15 जनवरी तक जारी रहेंगी. जानकारी की सुनवाई और वेरिफिकेशन 16 दिसंबर से सात फरवरी तक रहेगी. फाइनल वोटर लिस्ट 14 फरवरी को जारी की जायेगी. डीएम ने कहा कि अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो वह 14 फरवरी के बाद भी सीधे डीएम कार्यालय में आवेदन कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि वोटर सीधे बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. मतदाताओं की मदद के लिए टोल-फ्री नंबर 1950, 90070-79866 और 94774-64670 जारी किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है