नैहाटी : बर्फ फैक्टरी से अमोनिया गैस का रिसाव, कई बीमार
नैहाटी के मामूदपुर ग्राम पंचायत के राजेंद्रपुर स्थित एक बर्फ फैक्टरी में अमोनिया गैस रिसाव होने से इलाके में दहशत फैल गयी. कई लोग बीमार पड़ गये हैं.
200 मीटर के दायरे में रहनेवाले लोगों को हुई भारी परेशानी
मौके पर पहुंचे दमकल और पुलिसकर्मियों ने संभाली स्थिति
संवाददाता, नैहाटीनैहाटी के मामूदपुर ग्राम पंचायत के राजेंद्रपुर स्थित एक बर्फ फैक्टरी में अमोनिया गैस रिसाव होने से इलाके में दहशत फैल गयी. कई लोग बीमार पड़ गये हैं. जानकारी के मुताबिक, 1988 से यह बर्फ फैक्टरी (बर्फ कल) चल रही है. रात में कारखाने की एक टंकी से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. इससे धीरे-धीरे आस-पास के क्षेत्र के लोगों को सांस लेने में दिक्कतें महसूस होने लगीं. सोमवार सुबह तक इलाके में अमोनिया गैस चारों तरफ फैल चुकी थी. इससे लोगों में दहशत फैल गयी. खबर पाकर शिवदासपुर थाने की पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. फैक्टरी के आसपास से निवासियों को बाहर निकाला गया. लोग पानी से भींगे कपड़े या मास्क लगाकर खुद का बचाव करते नजर आये. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद आबादी वाले क्षेत्र में उक्त बर्फ फैक्टरी को बंद करने की मांग की.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार देर रात से ही ऐसा हो रहा था. सोमवार सुबह तक गैस लोगों के लिए मुसीबत बन गयी थी. बर्फ फैक्टरी के एक कर्मचारी ने कहा कि यांत्रिक गड़बड़ी के कारण गैस लीक हुई. कांकीनाड़ा फायर स्टेशन के अधिकारी दिलीप रॉय ने बताया कि पाइपलाइन के वाल्व से गैस का रिसाव हुआ था. भारी मात्रा में अमोनिया गैस रिसाव के कारण ही फैक्टरी के आसपास के लोगों को दिक्कतें होने लगी थी. सभी को सुरक्षित इलाके से बाहर किया गया. दमकल और पुलिस ने छिद्र वाले पाइपलाइन को सील किया, ताकि गैस का रिसाव बंद किया जा सके. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.इधर, गुस्साये लोगों ने घटना के खिलाफ कारखाने बंद करने की मांग कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने लोगों को समझाकर शांत किया. उन्होंने कहा कि किसी कारण से ऐसा हुआ है, देर रात से ही प्रयास कर इसे काबू किया गया.
लोगों को दिक्कतें हुईं. आगे ऐसी घटना न हो, इसे लेकर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. कारखाने के मालिक को नोटिस दिया जायेगा. रखरखाव की कमी के कारण पाइप लीक होने से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
