जंगल में मिले रहस्यमय पंजे के निशान, दहशत
झाड़ग्राम जिले के लोधाशुली से सटे झिनकी जीतूशोल गांव के पास जंगल में एक अज्ञात जानवर के कई पंजों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है.
खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के लोधाशुली से सटे झिनकी जीतूशोल गांव के पास जंगल में एक अज्ञात जानवर के कई पंजों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है. वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. शुरुआत में, जंगल में लकड़ी काटने गयीं महिलाओं ने इन निशानों को देखा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. खबर फैलते ही जंगल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और अज्ञात जानवर के निशानों को देखकर उनमें डर बैठ गया. वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पंजों के निशान के नमूने लिए हैं. उन्होंने ग्रामीणों को स्पष्ट किया है कि बरामद निशान बाघ के नहीं हैं, लेकिन यह किस जानवर के हैं, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वन कर्मियों ने ग्रामीणों को अकेले जंगल में जंगल में जाने से मना किया है और सतर्क रहने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
