मुर्शिदाबाद हिंसा : पीड़ितों से मिलीं सीएम ममता बनर्जी, हर संभव सरकारी मदद का दिया आश्वासन
मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हुई अशांति के पीड़ितों से अपना वादा निभाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को शमशेरगंज पहुंचीं.
जिले को दी ₹718 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
संवाददाता, कोलकातामुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हुई अशांति के पीड़ितों से अपना वादा निभाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को शमशेरगंज पहुंचीं. उन्होंने हिंसा प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और प्रशासनिक अधिकारियों से उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने पर चर्चा की. अपने जिले के दौरे के दूसरे दिन ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर से शमशेरगंज आयीं और स्थानीय प्रखंड विकास कार्यालय में पीड़ित परिवारों के साथ बैठक की. वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान शमशेरगंज, सुती और धुलियान सहित मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा था. इन दंगों में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हुए थे. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया और हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया. इस दौरान राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और मुख्य सचिव मनोज पंत भी मौजूद थे. दास परिवार से नहीं मिल पायीं सीएम : हिंसा में हरगोविंद दास और चंदन दास की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि स्थिति सामान्य होने पर वह मुर्शिदाबाद जाकर पीड़ितों से मिलेंगी. हालांकि, मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक एक दिन पहले मृतकों के परिजनों को कोलकाता भेज दिया गया. मुख्यमंत्री ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह दास परिवार से मिलना चाहती थीं, लेकिन वे अब क्षेत्र में नहीं हैं. इसलिए मुलाकात संभव नहीं हो पायी.शहीद की पत्नी को नौकरी व 10 लाख देने का एलान
शमशेरगंज के दौरे के बाद मुख्यमंत्री सुती रवाना हुईं, जहां छाबघाटी मैदान में उन्होंने एक प्रशासनिक बैठक की और कई नयी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कश्मीर में शहीद हुए नदिया के जवान झंटु अली शेख के परिवार और कासिमनगर की हिंसा में मारे गये एजाज अहमद के परिजनों से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने सुती में घोषणा की कि झंटु अली शेख की पत्नी को होमगार्ड की नौकरी दी जायेगी. साथ ही परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी और उनके बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. सीएम ने ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत हिंसा में घर गंवाने वाले लोगों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपते हुए पुनर्वास का आश्वासन दिया.मुर्शिदाबाद में बनेंगे 175 नये स्वास्थ्य केंद्र
सीएम ने मुर्शिदाबाद जिले में 175 नये स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की. इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने जिले में 718 करोड़ रुपये की लागत वाली 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
