मां के इलाज के नाम पर रुपये लेकर भागा आरोपी गिरफ्तार

एक शख्स से अपनी मां के इलाज के नाम पर ऑनलाइन मोटी रकम लेकर भागे युवक को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By SANDIP TIWARI | July 27, 2025 10:52 PM

कोलकाता. एक शख्स से अपनी मां के इलाज के नाम पर ऑनलाइन मोटी रकम लेकर भागे युवक को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम प्रकाश पाठक बताया गया है. गत 20 जुलाई को मोचीपाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में पुलिस को बताया गया कि प्रकाश पाठक नामक एक शख्स ने अपने एक परिचित को फोन करके कहा कि उसकी मां बीमार है. वह अस्पताल में भर्ती है. उसे अपनी मां के इलाज के लिए कुछ रुपये चाहिए. पीड़ित ने यह सुनकर आरोपी को ऑनलाइन रुपये का भुगतान कर दिया. काफी समय बीतने के बावजूद जब मदद मांगने वाले शख्स ने उसे रुपये नहीं लौटाये, तो पीड़ित ने स्थानीय मोचीपाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर से आरोपी प्रकाश पाठक को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है