कूचबिहार में भीड़ ने भाजपा विधायक पर किया हमला

स्थिति तब और बिगड़ गयी, जब विधायक अपना आपा खो बैठे और वहां मौजूद लोगों से बहस करने लगे.

By GANESH MAHTO | July 19, 2025 12:52 AM

कोलकाता. कूचबिहार जिले में शुक्रवार दोपहर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से कथित तौर पर जुड़ी भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुशील बर्मन पर हमला कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद विधायक ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करायी. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमले में बर्मन के एक सुरक्षाकर्मी और उनके निजी सहायक को चोटें आयी हैं. यह घटना घोक्साडांगा रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां माथाभांगा के विधायक कोलकाता जानेवाली ट्रेन में सवार होने के लिए पहुंचे थे. अधिकारी ने कहा, ‘‘जब बर्मन वहां पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और उनसे पिछले चार सालों में एक विधायक के रूप में निर्वाचन क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में पूछा. स्थिति तब और बिगड़ गयी, जब विधायक अपना आपा खो बैठे और वहां मौजूद लोगों से बहस करने लगे.

उसी दौरान विधायक के वाहन पर हमला किया गया.’’उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर विधायक के वाहन पर पत्थर फेंके, जिससे उसका पिछला शीशा टूट गया.

बर्मन जैसे ही घोक्साडांगा पुलिस थाने पहुंचे, तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

एक तृणमूल कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘जब बर्मन यहां पहुंचे तो हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हमने विधायक से पूछा कि उन्होंने पिछले चार सालों में इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए क्या किया है, उस समय वह अपना आपा खो बैठे.’’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है