बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा करने वाले विधायक हुमायूं कबीर तृणमूल से सस्पेंड

तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा करके विवाद खड़ा करने वाले भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर को गुरुवार को पार्टी से निलंबित कर दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 5, 2025 1:39 AM

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा करके विवाद खड़ा करने वाले भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर को गुरुवार को पार्टी से निलंबित कर दिया. पिछले कुछ वर्षों में पार्टी के आंतरिक मामलों समेत विभिन्न मुद्दों पर विवादित बयान देकर चर्चा में रहे कबीर ने कहा था कि छह दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी जायेगी.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री फिरहाद हकीम ने कबीर के निलंबन की घोषणा करते हुए कहा कि उनका व्यवहार ऐसे समय में अत्यंत अनुशासनहीनता वाला है, जब पार्टी राज्य में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार में वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा: कबीर सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त हैं. तृणमूल इसके सख्त खिलाफ है. तृणमूल सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं रखती. अब उनका पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है. उन्हें निलंबित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है