मंत्री ने सिंचाई विभाग को इसी महीने मेले का काम पूरा करने का दिया निर्देश
गंगासागर मेले में सिंचाई विभाग काे इसी महीने अपना काम पूरा करना होगा.
संवाददाता, सागरद्वीप.
गंगासागर मेले में सिंचाई विभाग काे इसी महीने अपना काम पूरा करना होगा. गंगासागर के दौरे पर गये सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने यह निर्देश दिया.
वह कामकाज की समीक्षा के लिए शनिवार को गंगासागर पहुंचे थे. उन्होंने सागर मेले से पहले मुड़ीगंगा नदी में ड्रेजिंग का काम और समुद्र किनारे अस्थायी तटबंधों और स्नान घाटों के काम का निरीक्षण किया. सुंदरबन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और सब-डिविजन और ब्लॉक प्रशासन और सुंदरबन जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस बार गंगासागर मेले का एक आकर्षण दीघा में जगन्नाथ मंदिर की प्रतिकृति होने जा रहा है. पिछले वर्षों में सागर मेले में बंगाल के अलग-अलग मंदिरों के मॉडल पर प्रतिकृतियां बनायी गयी थीं.
इस बार प्रशासन ने दीघा जगन्नाथ देव की रेप्लिका बनाने की योजना बनायी है. हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सागर मेले की आखिरी तैयारियों का निरीक्षण करने जायेंगी. प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री के आने से पहले दीघा जगन्नाथ देव मंदिर की रेप्लिका को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन को उम्मीद है कि बंगाल में दूसरे देवी-देवताओं के मंदिरों की रेप्लिका के साथ यह खास आकर्षण भी श्रद्धालुओं का ध्यान खींचेगा. सिंचाई मंत्री ने कचुबेरिया जेट्टी, बेनुबन, समुद्र तट के घाट नंबर एक और मुड़ीगंगा नदी के किनारे सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शंकराचार्य आश्रम के पास मिट्टी भरने का काम जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया है.
मंत्री भुइयां ने सुंदरबन विकास मंत्री, सिंचाई विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. सिंचाई मंत्री ने इसी महीने तैयारी का काम पूरा करने का आदेश दिया.
बैठक में चर्चा हुई कि इस साल सिंचाई विभाग पिछले सालों की तुलना में सागर मेले की तैयारी बहुत तेजी से और आसानी से पूरी करने जा रहा है. मुख्यमंत्री की पहल पर कपिल मुनि आश्रम को नदी कटाव से बचाने के लिए चेन्नई आइआइटी और नीदरलैंड का एक प्रतिनिधिमंडल पहले ही गंगा तट के प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुका है. सिंचाई मंत्री ने इस बैठक में उस मुद्दे पर भी चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
