सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने अधेड़ को किया गिरफ्तार
दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में अपनी सौतेली व नाबालिग बेटी से कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में अपनी सौतेली व नाबालिग बेटी से कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शंभू दास है. स्थानीय लोगों ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.सूत्रों के अनुसार, कुलतली के कैलाशनगर इलाके की रहने वाली पीड़िता के पिता का निधन कुछ वर्ष पहले हो चुका है. इसके बाद उसकी मां का विवाह कैलाशनगर में ही रहने वाले व्यक्ति शंभू के साथ हुआ. किशोरी भी अपनी मां के साथ सौतेले पिता के घर पर ही रहने लगी.
आरोप है कि जान से मारने की धमकी देकर शंभू ने किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म किया. मंगलवार को बेटी को अस्वस्थ देखकर जब उसकी मां ने उससे बात की, तब घटना का पता चला. इसके बाद ही किशोरी की मां ने अपने पति के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया है. साथ ही शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
