स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए महानगर के शॉपिंग मॉल ने की खास तैयारी

एक्रोपोलिस मॉल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के सम्मान में विशेष रूप से सजाया गया है.

By GANESH MAHTO | August 15, 2025 1:27 AM

कोलकाता. महानगर के शॉपिंग मॉलों में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए खास तैयार की गयी है. स्वतंत्रता दिवस से शुरू होकर पूरा वीकेंड में इस बार छुट्टियों का माहौल है, इसलिए इस मौके को और खास बनाने के लिए महानगर स्थित शॉपिंग मॉल, जैसे- साउथ सिटी मॉल, एक्रोपोलिस मॉल, क्वेस्ट मॉल, एक्सिस मॉल सहित अन्य जगहों पर आगंतुकों के लिए खास तैयारी की गयी है. साउथ सिटी मॉल व एक्रोपोलिस मॉल को स्वतंत्रता दिवस की थीम पर सजाया गया है. एक्रोपोलिस मॉल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के सम्मान में विशेष रूप से सजाया गया है. इस वर्ष भारतीय सशस्त्र बलों की देशभक्ति की भावना को सम्मान देते हुए एक्रोपोलिस मॉल ने ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाया है. इसी प्रकार, साउथ सिटी मॉल में राष्ट्र के गौरवशाली अतीत, जीवंत संस्कृति और एकजुटता की भावना काे दर्शाया गया है. साउथ सिटी मॉल के प्रवेश द्वार पर स्वतंत्रता के 79 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशेष रूप से केसरिया, सफेद और हरे फूलों की झालरों से सजाया गया है. स्वतंत्रता दिवस के पहले साउथ सिटी मॉल ने वार्ड पार्षद के सहयोग से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया. बताया गया है कि त्योहारी माहौल को और भी बेहतर बनाते हुए, कई मॉल में एंड ऑफ सीजन सेल भी शुरू की गयी है और इस दौरान 15 से 17 अगस्त तक चुनिंदा ब्रांड्स पर फ्लैट 50 प्रतिशत छूट सहित अन्य ऑफर लांच किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है