मेट्रो के दो नये रूटों पर भी शुरू हुई कॉमर्शियल सेवा, उमड़ी भारी भीड़
ईस्ट वेस्ट मेट्रो लाइन के नये सेक्शन एस्प्लेनेड से सियालदह तक शुक्रवार को उद्घाटन के बाद से ही मेट्रो परिचालन शुरू हो गया था. हालांकि सोमवार से ऑरेंज लाइन हेमंत मुखोपाध्याय से बेलियाघाटा और येलो लाइन नोवापाड़ा से जय हिंद बिमानबंदर में मेट्रो परिचालन शुरू हुआ.
कोलकाता.
ईस्ट वेस्ट मेट्रो लाइन के नये सेक्शन एस्प्लेनेड से सियालदह तक शुक्रवार को उद्घाटन के बाद से ही मेट्रो परिचालन शुरू हो गया था. हालांकि सोमवार से ऑरेंज लाइन हेमंत मुखोपाध्याय से बेलियाघाटा और येलो लाइन नोवापाड़ा से जय हिंद बिमानबंदर में मेट्रो परिचालन शुरू हुआ. येलो लाइन में पहली मेट्रो एमआर-307, सुबह 7.59 बजे नोआपाड़ा से रवाना हुई और 6.77 किलोमीटर की यात्रा करते हुए सुबह 8:11 बजे जय हिंद बिमानबंदर पहुंची. इसी तरह से ऑरेंज लाइन के बेलियाघाटा मेट्रो स्टेशन से कवि सुभाष खंड पर भी आज वाणिज्यिक सेवाएं शुरू कर दी गयीं. इस खंड पर पहली मेट्रो (एमआर-415) सुबह 8:00 बजे बेलिघाटा मेट्रो स्टेशन से रवाना हुई और 4.39 किलोमीटर की यात्रा करते हुए सुबह 8:23 बजे कवि सुभाष पहुंची. इस मौके पर दोनों ही मेट्रो स्टेशनों पर सुबह-सुबह यात्रियों की भारी भीड़ जुटी थी.पिछले 22 अगस्त को प्रधानमंत्री ने उक्त तीन मेट्रो लाइनों का उद्घाटन किया था. मेट्रो के नये रूटों के उद्घाटन से कोलकाता मेट्रो रेलवे के नेटवर्क में 13.61 किलोमीटर की नयी लाइन जुड़ गयीं. हावड़ा और सियालदह भारतीय रेलवे नेटवर्क के दो महत्वपूर्ण स्टेशन हैं. इन दोनों स्टेशनों को हुगली नदी के नीचे मेट्रो नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री ने 22 अगस्त को सियालदह और एस्प्लेनेड के बीच ग्रीन लाइन के 2.45 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया था. सोमवार सुबह से ही इस लाइन में भी यात्रियों की भारी भीड़ रही. यात्री अब हावड़ा से साल्टलेक तक मेट्रो से जा सकेंगे.इतिहास रचने के लिए सभी मेट्रो कर्मियों को बधाई देते हुए, मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने आशा व्यक्त की है कि नये तीनों कॉरिडोर से उपनगरों से आने वाले यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे.
और कोलकाता व उसके आसपास यातायात की आवाजाही को आसान बनायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
