नदी तट कटाव और बांधों को लेकर मास्टर प्लान : मानस
राज्य में नदी तट कटाव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. कटाव के कारण कई मकान, जमीन नदी में समा गये हैं.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य में नदी तट कटाव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. कटाव के कारण कई मकान, जमीन नदी में समा गये हैं. इसके अलावा नदी का बांध टूट जाने के कारण कई गांवों में पानी भर जाता है. बारिश होते ही मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर व दक्षिण 24 परगना सहित कई जिलों में बांधों के टूटने की खबरें आती हैं. अब इस समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार ने विशेष योजना बनायी है. राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुईंया ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस समस्या के समाधान को लेकर मास्टर प्लान बनाया है. साथ ही इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र से कोई राशि नहीं मिलने पर उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मालदा व मुर्शिदाबाद जिले में नदी तट कटाव के कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं. भाजपा विधायक गोपाल साहा ने इसे लेकर मंत्री से सवाल पूछा था. इसके जवाब में सिंचाई मंत्री मानस भुईंया ने उपरोक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसे लेकर कोई मदद नहीं कर रही है. उन्होंने भाजपा विधायक को इंगित कर कहा है कि केंद्र सरकार से कहिए कि वह मदद करे. हालांकि योजना के बारे में मंत्री ने विस्तार से नहीं बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
