टीटागढ़ : बहुमंजिली इमारत के फ्लैट में जोरदार धमाका, तृणमूल कांग्रेस पार्षद समेत तीन गिरफ्तार
टीटागढ़ थाना क्षेत्र के बांस बागान इलाके में सोमवार सुबह बहुमंजिली इमारत के चौथे तल पर स्थित एक फ्लैट में जोरदार धमाका हुआ.
चौथी मंजिल के एक फ्लैट के शौचालय में हुआ धमाका
नीचे मलबा गिरने से पास की तीन झोपड़ियां क्षतिग्रस्त
प्रमोटर ने स्थानीय पार्षद पर लगाया आरोप
संवाददाता, बैरकपुर
टीटागढ़ थाना क्षेत्र के बांस बागान इलाके में सोमवार सुबह बहुमंजिली इमारत के चौथे तल पर स्थित एक फ्लैट में जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट इतना भयावह था कि इमारत के उक्त हिस्से की दीवार, फ्लैट के ग्रिल, दरवाजे-स्लैब टूट कर पास की झोपड़ियों पर गिरे. तीन झोपड़ियों के ऊपरी छज्जे क्षतिग्रस्त हो गये. घटना में कोई हताहत नहीं है. कई लोग बाल-बाल बच गये. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. खबर पाकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (डीसी) सेंट्रल इंद्र बदन झा समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने स्थानीय चार नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल (48) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक, मामले में मोहम्मद रियाजुद्दीन, अरशद खान (38) और मोहम्मद शारूक (32) को गिरफ्तार किया गया है. अरमान टीटागढ़ के बांस बागान का निवासी है, जबकि अरशद खड़दह के बड़ो मस्जिद इलाके का रहने वाला है. शारूक भी बांस बागान का रहने वाला है. तीनों से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना सुबह साढ़े छह बजे की है. बांस बागान के एसएस रोड स्थित स्वामी विवेकानंद अपार्टमेंट के चौथे तल पर एक परित्यक्त फ्लैट में धमाका हुआ. वह फ्लैट अनिल गुप्ता के नाम से है, लेकिन खाली पड़ा है. उसमें कोई नहीं था. धमाके के बाद फ्लैट की खिड़की, दरवाजे समेत सामने की दीवार का एक हिस्सा टूट गया. मलबा पास की तीन झोपड़ियों पर गिरा. झोपड़ियों के ऊपरी हिस्से क्षतिग्रस्त हुए. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है. उक्त फ्लैट में कैरम बोर्ड था. इससे संदेह है कि वहां अड्डा लगता था और कैरम खेला जाता था. मौके पर पुलिस के साथ ही बम स्क्वायड की टीम भी पहुंची थी.घटना को लेकर प्रमोटर ने चार नंबर वार्ड के पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन पर आरोप लगाया है कि वह उक्त फ्लैट का चुनाव में इस्तेमाल करते थे. उसी अपार्टमेंट में नीचे तृणमूल पार्षद का फ्लैट है. प्रमोटर का आरोप है कि 2022 में चौथी मंजिल के उस फ्लैट को भी तृणमूल पार्षद ने चुनावी कार्य के लिए दखल किया और तब से जबरन दखल कर रखे हैं. खाली नहीं कर रहे थे, जबकि पार्षद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है.
बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना में जो भी लिप्त पाये जायेंगे, उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन कानूनी तरीके से सख्त कार्रवाई करेगी.क्या कहते हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल इंद्र बदन झा ने बताया कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि उक्त फ्लैट में कुछ विस्फोटक होने के कारण ही ऐसा हुआ है. फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट पता चल पायेगा कि किस तरह का विस्फोटक था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
