कोलकाता नगर निगम मेयर परिषद की बैठक में कई योजनाओं को मिली मंजूरी
धापा और गरिया ढाली ब्रिज की दो जल परियोजनाओं का काम जनवरी में पूरा हो जायेगा.
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम की अध्यक्षता में हुई मेयर परिषद की बैठक में कई योजनाओं को बुधवार को मंजूरी दी गयी. इसके अंतर्गत छोटे भूखंडों पर नगर निगम ने वहां भी घर बनाने की अनुमति देना शुरू कर दिया है. जहां सड़कें टूटी हुई हैं, वहां पेवर ब्लॉक लगाये जायेंगे, जहां पिच नहीं बिछायी जा सकती. पानी जमा होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. धापा और गरिया ढाली ब्रिज की दो जल परियोजनाओं का काम जनवरी में पूरा हो जायेगा. इसके अलावा इससे जुड़े विभिन्न बूस्टर पंपिंग स्टेशनों सहित अन्य कार्यों की मंज़ूरी बुधवार को दे दी गयी. मेयर ने बताया कि मेट्रो अधिकारियों ने हमें खिदिरपुर में एक समानांतर पानी की पाइपलाइन लगाने के लिए धनराशि दी है, जहां मेट्रो का काम चल रहा है. डायमंड हार्बर रोड पर मोमिनपुर से खिदिरपुर तक हमारा एक समानांतर नेटवर्क है. हमने बायीं ओर एक नयी पाइपलाइन बिछायी है. हम पानी को इस तरह व्यवस्थित कर रहे हैं कि सड़क पर एक क्रॉस लाइन बन जाये. उन्होंने कहा कि कोलकाता में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई है. यह बहुत दुखद है. दो साल पहले जो भयावह स्थिति थी, वह अब नहीं है. उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों का नियमित निरीक्षण किया जायेगा. बारिश को देखते हुए सावधान रहना होगा. पानी जमा नहीं होने देने के लिए लोगों को जिम्मेदारी लेनी होगी. मच्छर जनित बीमारियों रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा. बंदरगाह की जमीन पर अतिक्रमण जो हुआ है, वह अभी नहीं हुआ है. बंदरगाह की ज़मीन पर रहने वाले लोग 50 साल, 100 सालों से वहां रह रहे हैं. अब अगर वे उन्हें खाली करवाने की उम्मीद करते हैं, तो हम ऐसा नहीं कर सकते. बंदरगाह अधिकारियों से कहा था कि उन्हें नॉर्थपोर्ट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कोई जगह दी जाये, जहां सरकारी स्तर पर आवास बना कर उन्हें वहां बसाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
