खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट पर कई उड़ानें लैंड नहीं कर पायीं, की गयीं डायवर्ट

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार की रात खराब मौसम के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 14, 2025 2:07 AM

कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार की रात खराब मौसम के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं. जानकारी के मुताबिक, रात लगभग 10:00 बजे के आसपास मौसम खराब होने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर विभिन्न गंतव्यों से कोलकाता आनेवाली कई उड़ानें लैंड नहीं कर पायीं. खराब मौसम को देखते हुए कई विमानों को वापस डायवर्ट कर दिया गया. इसके साथ ही गुवाहाटी, सिंगापुर, जयपुर और बेंगलुरु समेत कई गंतव्यों की उड़ानें लैंड नहीं करते हुए आसमान में ही चक्कर लगाती रहीं. कुछ देर बाद लैंडिंग हुई.

कई उड़ानें रहीं रद्द

इधर, भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दरमियान इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गयी है, जिसमें 13 मई अर्थात मंगलवार को जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर और राजकोट से विभिन्न गंतव्यों को जाने वाली और विभिन्न गंतव्यों से इन एयरपोर्ट पर आने वाली इंडिगो की सारी उड़ानें रद्द रखी गयीं. कोलकाता से भी उन गंतव्यों को जाने वाली और वहां से कोलकाता एयरपोर्ट आने वाली कई उड़ानें मंगलवार को रद्द रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है