मनोजीत ने गैंगरेप से पहले पीड़िता पर किया था अत्याचार
कसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है.
पुलिस जांच में हुए सनसनीखेज खुलासे
संवाददाता, कोलकाता
कसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है. लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को लगातार अत्याचार के सबूत मिल रहे हैं. पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म के दौरान जब पीड़िता ने आरोपी मनोजीत मिश्र का विरोध किया, तो वह गुस्से में आ गया. मनोजीत ने पीड़िता का सिर गार्ड रूम के बिस्तर पर पटक दिया. इससे पहले, यूनियन रूम के वॉशरूम में रोकने की कोशिश करने पर आरोपी ने पीड़िता का सिर दीवार पर पटकने का प्रयास भी किया था. लालबाजार के एक अधिकारी ने बताया कि यौन शोषण के दौरान सिर पर वार करना या सिर दीवार पर पटकना एक गंभीर मामला हो सकता था. पीड़िता को सिर्फ इसलिए पीटा गया, क्योंकि वह मनोजीत के गलत इरादों का विरोध कर रही थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले पीड़िता को जबरन वॉशरूम में ले जाया गया. जब दुष्कर्म का प्रयास किया गया, तो उसने मनोजीत को धक्का दिया. इसके बाद उसे घसीटकर गार्ड रूम के अंदर ले जाया गया, जहां मनोजीत ने उसे फिर से प्रताड़ित किया. पीड़िता घर के अंदर भी बलात्कार का विरोध करती रही और उसने फिर से उसे हटाने की कोशिश की. उसी दौरान, पीड़िता का सिर बिस्तर पर पटक दिया गया और कथित तौर पर मनोजीत ने उसके सिर पर वार किया. पीड़िता को इस तरह से पीटने के लिए आरोपी के खिलाफ एक अलग धारा भी जोड़ी गयी है. पुलिस की टीम इस मामले की भी अलग से जांच कर रही है.
बचने के लिए वकील से मिला था मनोजीत : इस बीच, घटना के अगले दिन जब मनोजीत को पता चला कि उसके और उसके साथियों के खिलाफ कसबा थाने में मामला दर्ज होने वाला है, तो उसने एक ऐसे वकील से संपर्क किया जिसे वह अच्छी तरह जानता था. उसने वकील से इस बारे में भी चर्चा की कि वह और उसके साथी इस मामले से कैसे बच सकते हैं. पुलिस अब उस वकील की तलाश कर रही है.
सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को बताया कि मनोजीत ने उसे और अन्य सुरक्षा गार्डों से कहा था कि उसके कई परिचित और दोस्त दिन या शाम के समय यूनियन रूम और गार्ड रूम में आ सकते हैं और उनके साथ शराब पार्टी कर सकते हैं. इसलिए गेट पर रजिस्टर में किसी का नाम नहीं लिखा जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
