कोलकाता की संकरी गलियों को दर्शायेगी मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा समिति

उत्तर कोलकाता क्षेत्र में स्थित मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी का नाम चर्चित पूजा पंडालों में शुमार है.

By SANDIP TIWARI | September 17, 2025 10:50 PM

कोलकाता. उत्तर कोलकाता क्षेत्र में स्थित मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी का नाम चर्चित पूजा पंडालों में शुमार है. इस बार दुर्गापूजा समिति ने उत्तर कोलकाता के शोभाबाजार से श्यामबाजार तक की तंग गलियों को ही पूजा का थीम बनाया है. उत्तर कोलकाता की गलियां आज भी शताब्दी पुरानी यादें ताजा कर देती है. मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी दुर्गा पूजा समिति का यह 83वां वर्ष पूजा है. इस बार के पूजा का बजट 35 लाख रुपये बताया गया है. पूजा का उद्धाटन द्वितीया के दिन किया जायेगा. इसी दिन, आगंतुकों के लिए पूजा पंडाल का द्वार खोल दिया जायेगा. मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा समिति के चेयरमैन संदीप भूतोड़िया, अध्यक्ष श्रृंजय बोस व महासचिव श्रमिक कुमार साहा पूजा के सफल आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बताया गया है कि मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का डिजाइन अदिति चक्रवर्ती ने किया है. पूजा का थीम के संबंध में आयोजकों ने बताया कि महानगर में श्यामबाज़ार से शोभाबाज़ार तक इस क्षेत्र की संकरी गलियां केवल भौगोलिक परिभाषा तक सीमित नहीं हैं. ये शहर की नसें और शिराएं हैं, जहां शोरगुल के बीच छिपा रहता है जीवन का एक भीतरी संगीत. यहां की हर ईंट, हर धूल से ढंका झालरदार कोना स्मृतियों का वाहक है. पुराने झरोखों की दरारों में कबूतरों के घोंसले, पंखे की थकी हुई घरघराहट, दोपहर की नमी में कपड़े सुखाने की रस्सियों पर बैठी मैना-सब मिलकर समय का एक धुंधला स्थिर-चित्र बना देते हैं. इसी थीम को लेकर इस बार पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है