मैंगो लेन में मोबाइल फोन छिनतई के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
आरोपियों को 11 तक पुलिस हिरासत
आरोपियों को 11 तक पुलिस हिरासत
कोलकाता. हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने मध्य कोलकाता में डलहौसी के निकट मैंगो लेन में एक शख्स के पास से मोबाइल फोन छिनतई करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मोहम्मद रबीउल व समद अब्बास बताये गये हैं. दोनों को सेंट्रल एवेन्यू इलाके से गिरफ्तार किया गया. रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर दोनों आरोपियों को 11 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने बाइक पर सवार होकर पैदल जा रहे एक यात्री के कब्जे से उसका कीमती मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दोनों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रविवार को दोनों को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर उन्हें 11 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
