अभिनेत्री शुभश्री के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाला बिहार से अरेस्ट

‘ट्रोलिंग’ की शिकार हुई अभिनेत्री शुभश्री गांगुली के पति व तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती द्वारा टीटागढ़ थाने में कुछ यूजर्स के खिलाफ दर्ज की गयी शिकायत के मामले में पुलिस ने बिहार से एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 30, 2025 12:40 AM

बैरकपुर के तृणमूल विधायक व अभिनेत्री के पति राज चक्रवर्ती ने दर्ज करायी थी शिकायत

बैरकपुर. दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद ‘ट्रोलिंग’ की शिकार हुई अभिनेत्री शुभश्री गांगुली के पति व तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती द्वारा टीटागढ़ थाने में कुछ यूजर्स के खिलाफ दर्ज की गयी शिकायत के मामले में पुलिस ने बिहार से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम बिट्टू श्रीवास्तव है. उसे बिहार के भोजपुर जिले के आरा मुफसिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर टीटागढ़ लाया गया है. सोमवार को आरोपी को बैरकपुर अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया में अभिनेत्री के एक पोस्ट किये गये तस्वीर पर निशाना कर सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स ने गलत तरीके से और अभद्र टिप्पणी के साथ निशाना बनाया था. चक्रवर्ती की शिकायत के आधार पर टीटागढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

गत 13 दिसंबर को बांग्ला फिल्म उद्योग की तरफ से अभिनेत्री शुभश्री गांगुली, सॉल्टलेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम से पहले शहर के एक मशहूर होटल में मेसी के साथ आयोजित मुलाकात में मौजूद थीं और उन्हें मैदान पर वीआइपी के लिए बने मंच पर बैठे भी देखा गया था. सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने अभिनेत्री द्वारा सोशल मीडिया हैंडल पर मेसी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति पर सवाल उठाया गया था. कुछ आपत्तिजनक कमेंट कर निशाना बनाया गया था. इसके बाद ही विधायक राज चक्रवर्ती ने शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है