ममता ने की सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग की है. उन्होंने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सुनीता विलियम्स भारतीय हैं और मेरी मांग है कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 20, 2025 2:01 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग की है. उन्होंने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सुनीता विलियम्स भारतीय हैं और मेरी मांग है कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए. सुश्री बनर्जी कहा: मैं सुनीता विलियम्स और पूरी टीम को बधाई देती हूं. उनके लिए प्रार्थना करती हूं. हम बचाव दल को बधाई देते हैं. कल्पना चावला अंतरिक्ष में गयी थीं, लेकिन उनकी जान चली गयी.

उन्होंने कहा: मैंने सुना है कि अंतरिक्ष यान में कुछ तकनीकी समस्या थी और अगर वे वापस लौटने की कोशिश करते तो अंतरिक्ष यान में विस्फोट हो जाता. कल्पना चावला के साथ भी ऐसा ही हुआ था. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में करीब नौ महीने बिताने के दौरान आयी चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा: सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों का इतने दिनों बाद आखिरकार पृथ्वी पर स्वागत है. हमारी भारत की बेटी हमारे पास वापस आ गयी है, और हम बेहद खुश और उत्साहित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है