ममता ने की भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया और उनसे मानव जाति के लिए शांति व समृद्धि की कामना की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 4, 2025 2:17 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया और उनसे मानव जाति के लिए शांति व समृद्धि की कामना की. ममता बनर्जी गुरुवार को मैदान क्षेत्र में स्थापित इस्कॉन रथ यात्रा मेला ग्राउंड में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को देखने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने तीनों देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की और ””आरती”” में भी शामिल हुईं. मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुजारियों की मौजूदगी में कहा : कृपया हमें शक्ति दीजिये, हमारे हृदय को भक्ति से भर दीजिये. मैं भगवान से प्रत्येक मानव की शांति और समृद्धि की प्रार्थना करती हूं. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा स्थित नये जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा का उद्घाटन किया था, जिससे इस उत्सव की शुरुआत हुई थी. ””उल्टा रथ”” अनुष्ठान यानी रथों की वापसी पांच जुलाई को होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है