भवानीपुर को लेकर ममता बनर्जी ने फिर किया सतर्क
पिछले मंगलवार को भवानीपुर में तृणमूल कांग्रेस के विजया सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर चिंता व्यक्त की थी.
कोलकाता. पिछले मंगलवार को भवानीपुर में तृणमूल कांग्रेस के विजया सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर चिंता व्यक्त की थी. इसे लेकर बहस छिड़ गयी है. इस बात को लेकर अटकलें लगायी जा रही थी कि मुख्यमंत्री का बाहरी लोगों से क्या मतलब था. शुक्रवार को कालीपूजा का उद्घाटन करते हुए अपनी टिप्पणी की मुख्यमंत्री ने व्याख्या की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि बाहरी लोगों से उनका आशय राजनीतिक दलों से था. मैं यहां रहने वालों के साथ हूं. चुनाव के दौरान बाहर से कई लोगों को यहां लाया जाता है और फ्लैट खरीदे जाते हैं, गेस्ट हाउस में रखा जाता है. मैंने पार्षदों को इसके बारे में सतर्क किया था. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं सभी वार्डों को जानती हूं. मैं सभी घरों को जानती हूं. मुझे पता है कि कौन कहां रहता है. भवानीपुर को सुनियोजित तरीके से बाहरी लोगों से भरा जा रहा है. बड़े-बड़े घर बनाने के लिए झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं. इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
