हुगली में मोबाइल चोरी का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

हरिपाल थाने की पुलिस ने बड़ी तादाद में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी करने वाले चोर को धर दबोचा.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 2, 2025 12:38 AM

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का इस्तेमाल करके मास्टरमाइंड को पकड़ा

हुगली. हरिपाल थाने की पुलिस ने बड़ी तादाद में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी करने वाले चोर को धर दबोचा. गौरतलब है कि गत वर्ष शियाखाली स्थित एक बड़े टेलीकॉम और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से अज्ञात चोर ने 43 नये मोबाइल फोन, ब्लूटूथ हेडफोन और नकदी चुरा लिया था. सूचना मिलने के बाद गत वर्ष 15 अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू हुई. इस बात की जानकारी डीएसपी अग्निश्वर चौधरी ने दी. जांच अधिकारी के प्रयासों से आधुनिक तकनीकों और टेक्निकल साक्ष्यों का उपयोग करके हावड़ा और डोमजूर से दो चोरी हुए मोबाइल बरामद किये गये. इन्हीं सुरागों के आधार पर गत 28 मार्च को हुगली ग्रामीण पुलिस के हरिपाल थाने के सब-इंस्पेक्टर सुब्रत साधु के नेतृत्व में एक जांच ने टीम उत्तर प्रदेश के मानकपुर थाना अंतर्गत सूर्यपुर इलाके में छापा मारकर इस मामले के मुख्य मास्टरमाइंड रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी किये गये मोबाइलों की बिक्री से प्राप्त रकम और चोरी के दौरान इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया.

अभी और जांच जारी : फिलहाल, जांच अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल हैं. मंगलवार को आरोपी को चंदननगर अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे दस दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है