घर से 10 लाख के जेवर चोरी करने के आरोप में नौकरानी गिरफ्तार

आरोपी का नाम सुहाना बेगम है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 1:00 AM

कोलकाता. एक घर की आलमारी से करीब 10 लाख रुपये के सोने के जेवर चोरी करने के आरोप में तपसिया थाने की पुलिस ने एक नौकरानी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला को उसके एक रिश्तेदार के घर से पकड़ा. उसके घर की आलमारी से चोरी के गहने भी बरामद कर लिए गये हैं. आरोपी का नाम सुहाना बेगम है. पुलिस के मुताबिक, तपसिया इलाके में स्थित एक घर में नौकरानी का काम करने वाली सुहाना ने अचानक आना बंद कर दिया. उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था. इससे आशंकित घरवालों ने जब आलमारी चेक की, तो करीब 10 लाख रुपये के जेवर गायब मिले. इसके बाद उन्होंने तपसिया थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच में जुटी पुलिस जब नौकरानी के घर से पहुंची, तो वह वहां नहीं मिली. बाद में उसे एक रिश्तेदार के घर से दबोचा गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये गहने भी बरामद कर लिये. पूछताछ के दौरान नौकरानी ने पुलिस को बताया कि काम करने के दौरान वह मालकिन के जेवर को देखती थी. गहनों के देख उसके मन में लालच आ गया था. उसे पता था कि आलमारी की चाबी कहां रखी गयी है. पिछले शुक्रवार को जब परिवार के सदस्य अन्य कमरों में व्यस्त थे, तब उसने मौका देख अलमारी की चाबी चुरा ली. फिर अलमारी से जेवर निकाल फरार हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है