आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले में प्रेमी गिरफ्तार
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की चौथे वर्ष की छात्रा अनिंदिता सोरेन की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है.
संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की चौथे वर्ष की छात्रा अनिंदिता सोरेन की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है. शनिवार रात को पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी और छात्रा के कथित प्रेमी उज्ज्वल सोरेन को मालदा से गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात से रविवार सुबह तक लगातार नौ घंटे पूछताछ की गयी. इसके बाद पुलिस ने उज्ज्वल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 (शादी का झांसा देकर सहवास), 103(1) (हत्या का इरादा), 123 (जहर देकर हत्या), 351(2) (हत्या की साजिश) और 89 (जबरन गर्भपात) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने रविवार को आरोपी को मालदा जिला अदालत में पेश किया. जहां से उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, उज्ज्वल से पूछताछ में कई सवाल किये गये, जिनमें अनिंदिता के वास्तव में गर्भवती होने की बात पूछी गयी. इसके अलावा मौत वाले दिन होटल में क्या हुआ, यह जानने की कोशिश की गयी है.
अनिंदिता की मां अल्पना टुडू पहले ही आरोप लगा चुकी हैं कि बेटी को दवा खिलाकर योजनाबद्ध तरीके से मारा गया. गौरतलब है कि बालुरघाट की रहने वाली अनिंदिता मेडिकल की छात्रा थी और पुरुलिया निवासी उज्ज्वल भी मेडिकल का छात्र है. सोशल मीडिया और कॉलेज कार्यक्रमों के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और रिश्ता प्रेम में बदल गया. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके बीच तनाव बढ़ा हुआ था. मृतका के परिवार का दावा है कि अनिंदिता गर्भवती हो गयी थी. इसके बाद उसने उज्ज्वल पर शादी का दबाव डाला. खबर है कि दोनों ने कुछ दिन पहले पुरी के मंदिर में गुपचुप शादी भी की थी. लेकिन उज्ज्वल सामाजिक या रजिस्ट्री मैरिज के लिए तैयार नहीं था. आरोप है कि दबाव के कारण अनिंदिता को गर्भपात कराना पड़ा.
मृतका के परिजनों ने बताया कि गत सोमवार को अनिंदिता घर से यह कहकर निकली कि वह कोलकाता लौट रही है. लेकिन बाद में उन्हें शुक्रवार को पता चला कि वह मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती है. वह मालदा में उज्ज्वल के साथ होटल में ठहरी थी. शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ी और उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे फिर मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
अनिंदिता की मां ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को किसी जहरीला पदार्थ या दवा के जरिये मारा गया है. उज्ज्वल ही उसकी मौत का जिम्मेदार है. परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर उज्ज्वल को पकड़ा. पुलिस को पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो जायेगी. फिलहाल उज्ज्वल से मिले जवाबों और परिवार की शिकायत के आधार पर ही केस दर्ज कर जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
