एसपीएमएल में नेतृत्व परिवर्तन, लक्ष्य है विकास

फ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में काम करने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में से एक, एसपीएमएल में नेतृत्व परिवर्तन जैसा कदम उठाया गया है.

By SANDIP TIWARI | September 14, 2025 1:08 AM

कोलकाता. इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में काम करने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में से एक, एसपीएमएल में नेतृत्व परिवर्तन जैसा कदम उठाया गया है. कंपनी प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि इसके पीछे मूल मकसद संस्थान के विकास की गति को नया लय प्रदान करना है. कंपनी प्रबंधन को उम्मीद है कि इससे संस्थान में प्रशासनिक मामले ज्यादा दक्षता के साथ निबटाये जा सकेंगे. इतना ही नहीं, एसपीएमएल का मानना है कि नेतृत्व परिवर्तन के बाद नये हाथों के बूते कंपनी को भविष्य के मौकों का भरपूर लाभ उठाने में सक्षम बनाना आसान हो सकेगा. नयी और बड़ी संभावनाओं वाले क्षेत्र में एसपीएमएल ज्यादा प्रभावी तरीके से काम कर सकेगी. उल्लेखनीय है कि एसपीएमएल के मौजूदा सीओओ अभिनंदन सेठी को अगले पांच सालों के लिए कंपनी का नया एमडी बनाया गया है. वह व्यावसायिक रणनीति, ऑपरेशन, कार्पोरेट फायनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर के नये तथा उदीयमान क्षत्रों में विस्तारीकरण के मामले देखेंगे. सुभाष सेठी अब कंपनी में नॉन एक्जीक्यूटिव चेयरमैन सह डायरेक्टर हो गये हैं. वह अब मुख्यत: कानूनी पक्ष पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. बिजनेस डेवलपमेंट क्लाइंट रिलेशनशिप आदि जैसे मसलों पर नजर रखने की जिम्मेदारी नॉन एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन सह डायरेक्टर बनाये गये सुशील सेठी के कंधों पर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है