कोलकाता हवाई अड्डे से विमान परिचालन के 100 साल पूरे, मनेगा जश्न
यह एक ऐसा क्षण था जिसने दुनिया को पश्चिम बंगाल से जोड़ा. मूल रूप से दमदम हवाई अड्डे के नाम से जाना जाने वाला यह प्रतिष्ठित हवाई अड्डा श्रेष्ठता का प्रतीक है.
कोलकाता. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) कोलकाता हवाई अड्डे से विमानों के परिचालन के 100 साल पूरे होने का जश्न मनायेगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. कोलकाता हवाई अड्डे से साल 1924 में विमानों का संचालन शुरू हुआ था. एएआइ कोलकाता हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में बताया: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कोलकाता हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन के 100 साल पूरे होने के अवसर का जश्न मना रहा है. यह एक ऐसा क्षण था जिसने दुनिया को पश्चिम बंगाल से जोड़ा. मूल रूप से दमदम हवाई अड्डे के नाम से जाना जाने वाला यह प्रतिष्ठित हवाई अड्डा श्रेष्ठता का प्रतीक है. जहां इतिहास, संस्कृति और आकाश की ऊंचाई एक स्थान पर आती है. इसमें कहा गया: उत्कृष्टता की एक शताब्दी, आनंद के शहर में विश्व का स्वागत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
