मुख्य आरोपी बबलू यादव को चार दिनों की हुई न्यायिक हिरासत

पुलिस ने पुनः रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने बबलू यादव को चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 11:46 PM

दो दिनों की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेशी पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना पुलिस ने सुतंद्रा चटर्जी दुर्घटना कांड में दो दिनों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद रविवार को मुख्य अभियुक्त बबलू यादव को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. पुलिस ने पुनः रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने बबलू यादव को चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. क्राइम सीन का रीक्रिएशन : शनिवार को पुलिस ने बबलू यादव को लेकर बुदबुद बाईपास और राइस मिल रोड पर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान बबलू ने बताया कि बर्दवान से लौटते समय उसकी कार ओवरटेक के दौरान सुतंद्रा चटर्जी की कार से टकरा गयी थी. इसके बाद सुतंद्रा ने उसका पीछा किया और पानागढ़ रेलवे ओवरब्रिज से बुदबुद ट्रैफिक गुमटी तक उसकी कार को घेरने की कोशिश की. बबलू यादव ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह बचकर राइस मिल रोड की एक गली में घुस गया, लेकिन तेज गति से आ रही सुतंद्रा की कार आगे जाकर पोल और टॉयलेट की दीवार से टकराकर पलट गयी. इसके बाद सुतंद्रा के साथी उसकी कार से चाबी निकालकर उसे रोकने लगे. हादसे में सुतंद्रा की मौत हो जाने के कारण वह घबरा गया और मौके से भाग गया. पुलिस की जांच जारी : एडीपीसी के डीसीपी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता के अनुसार, बबलू यादव को रिमांड में लेकर पूछताछ की गयी और क्राइम सीन का रीक्रिएशन कराया गया. पुलिस ने बताया कि हादसे की रात सफेद कार को बबलू यादव ही चला रहा था और उसके साथ तीन अन्य लोग भी मौजूद थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है