दीक्षांत समारोह में प्लेसमेंट की मांग को लेकर प्रदर्शन

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) से संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (आइबीएम) के एमबीए इवनिंग छात्रों ने इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह के दौरान प्लेसमेंट की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 14, 2026 3:07 AM

संवाददाता, कोलकाता

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) से संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (आइबीएम) के एमबीए इवनिंग छात्रों ने इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह के दौरान प्लेसमेंट की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. डिग्री लेने पहुंचे छात्रों का आरोप है कि प्लेसमेंट को लेकर उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उनकी बातों पर कोई ठोस ध्यान नहीं दिया गया.

इंस्टीट्यूट की ओर से 2022 से 2025 बैच के 27 इवनिंग छात्रों को एमबीए डिग्री और 17 डे सेक्शन के छात्रों को बीबीए डिग्री प्रदान की गयी. एक छात्र ने बताया कि उन्होंने प्लेसमेंट को लेकर बार-बार अपील की और उच्च अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन हर बार उन्हें टालने वाले जवाब ही मिले. कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जो वर्किंग प्रोफेशनल नहीं हैं और उन्हें नौकरी की सख्त जरूरत है. अधिकारियों की ओर से हमेशा यह कहा गया कि हम इस पर विचार कर रहे हैं या देखेंगे कि क्या किया जा सकता है.

एक एमबीए छात्र ने कहा कि उसने यहां पढ़ाई के लिए लोन लिया था. एडमिशन के समय उन्हें बताया गया था कि कम से कम छह लाख रुपये सालाना पैकेज वाली नौकरी मिलेगी, लेकिन आज वे बिना नौकरी के परेशान हैं. नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में लोन चुकाना उनके लिए मुश्किल हो जायेगा. छात्रों का आरोप है कि प्लेसमेंट या रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है.

गौरतलब है कि एमबीए कोर्स की कुल फीस 4,10,025 रुपये है. इस मामले में इंस्टhट्यूट के निदेशक देबाशीष चंदा ने कहा कि इवनिंग बैच में कई छात्र वर्किंग प्रोफेशनल हैं, जो दिन में काम करने के बाद शाम को कक्षाओं में आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रोग्राम को डिजाइन किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इंस्टीट्यूट ने प्लेसमेंट को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया था. हालांकि रोजगार उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और एक व्यवस्थित प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है