जेयू छात्र स्वप्नदीप की मौत पर राज चक्रवर्ती बना रहे हैं फिल्म

अब यह दुखद घटना एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती इसे बड़े पर्दे पर उतारने वाले हैं.

By GANESH MAHTO | August 14, 2025 1:21 AM

फिल्म में शाश्वत चटर्जी एक अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की 2023 में हुई मौत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था. इस घटना के पीछे रैगिंग और पूर्व छात्रों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत सामने आयी थी, जिसने शिक्षा क्षेत्र में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे. अब यह दुखद घटना एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती इसे बड़े पर्दे पर उतारने वाले हैं. फिल्म में शाश्वत चटर्जी और नये चेहरे : सूत्रों के अनुसार, राज चक्रवर्ती की इस फिल्म में वरिष्ठ अभिनेता शाश्वत चटर्जी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आयेंगे. इसके साथ ही, टॉलीपाड़ा के कुछ नये चेहरों को भी इस फिल्म में मौका दिया जा सकता है. ऐसी खबरें भी हैं कि निर्देशक कुछ जाने-पहचाने अभिनेताओं को बिल्कुल अलग तरह की भूमिकाओं में पेश करेंगे. इस फिल्म के माध्यम से राज चक्रवर्ती यह दिखाने की कोशिश करेंगे कि जादवपुर की यह घटना समाज पर कितना गहरा प्रभाव डालती है. 15 अगस्त को हो सकता है आधिकारिक ऐलान : राज चक्रवर्ती ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक शेयर किया था, जिसमें कोलकाता के हेरिटेज ट्राम और हावड़ा ब्रिज के साथ 15 का अंक चमकता हुआ दिखाई दे रहा था. इससे यह संकेत मिलता है कि निर्देशक 15 अगस्त को इस नयी फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं. इस फिल्म के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस गंभीर विषय को बड़े पर्दे पर किस तरह लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है