रैगिंग की घटना को लेकर जेयू फिर विवादों के घेरे में
एक छात्र द्वारा रैगिंग की शिकायत दर्ज कराने के बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) फिर विवादों के घेरे में है.
जूनियर छात्र ने सीनियर्स पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप
छात्र ने विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष दर्ज करायी शिकायत
संवाददाता, कोलकाताएक छात्र द्वारा रैगिंग की शिकायत दर्ज कराने के बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) फिर विवादों के घेरे में है. विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के एक छात्र को रैगिंग के खिलाफ आवाज उठाने पर गत मंगलवार को छात्रावास के अंदर इंजीनियरिंग के कुछ छात्रों द्वारा कथित तौर पर चार घंटे तक रोके रखने और उसके साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. इस छात्र के साथ गाली-गलौज की गयी और उसे धमकाया भी गया. छात्र ने विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है.क्या है छात्र की शिकायत
छात्र ने अपनी शिकायत में कहा कि वह मंगलवार को मुख्य छात्रावास में अपने एक दोस्त से मिलने गया था. उसका दोस्त शाम पांच बजे इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए निकला था. एक घंटे बाद चौथे वर्ष के दो छात्रों ने उसे छात्रावास के कमरे में देखा. इनमें से एक छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग का था. दूसरा कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग का छात्र था. दोनों ने कुछ और छात्रों को बुलाया. पीड़ित के अनुसार इसके बाद सभी उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. छात्र ने शिकायत में कहा : कमरे में घुसते ही उन्होंने मुझसे अभद्र भाषा में बात की. उन्होंने मुझे गालियां दीं. उन्होंने आरोप लगाया कि मैंने हॉस्टल के छात्रों को बदनाम किया है और उन्हें ””रैगर”” कहा है, जबकि मैंने ऐसा कभी नहीं किया. शिकायत की एक प्रति विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी दी गयी है.छात्र ने लिखा :
उन्होंने मेरी मां को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी और मुझे उस पोस्ट के लिए माफी मांगने के लिए मजबूर किया, जो मैंने एक साल पहले लिखा था. उन्होंने माफीनामे की हर लाइन लिखवायी, जिसे बाद में मुझे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कहा गया. पत्र में कहा गया है : चौथे वर्ष का एक छात्र अगस्त 2023 के रैगिंग मामले में भी आरोपी था. हालांकि, विश्वविद्यालय उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सका, क्योंकि उसने अदालत का रुख किया था.जांच कमेटी गठित : वीसी
इस बारे में जादवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति भास्कर गुप्ता ने कहा : हमें एक छात्र से घटना के बारे में शिकायत मिली है. इसकी निष्पक्ष जांच करने के लिए तुरंत एक जांच कमेटी गठित की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.2023 में रैगिंग के बाद जेयू के एक छात्र ने दे दी थी जान
ध्यान रहे कि नौ अगस्त, 2023 में प्रथम वर्ष के एक छात्र ने रैगिंग के बाद छात्रावास की दूसरी मंजिल से छलांग लगा कर जान दे दी थी. आरोप है कि छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे एक वरिष्ठ और पूर्व छात्र ने उसके साथ रैगिंग की थी. यौन उत्पीड़न की भी शिकायतें मिली थीं. इस घटना से पूरे देश में जेयू की किरकिरी हुई थी. इस छात्र के साथ यौन उत्पीड़न व रैगिंग करने वाले कुछ छात्रों के खिलाफ मामला भी चल रहा है. अब जेयू में फिर से रैगिंग की घटना सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
