जगन्नाथ मंदिर: सिविक वॉलेंटियर्स की नियुक्ति की अधिसूचना जारी
अक्षय तृतीया के दिन पूर्व मिदनापुर के दीघा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया.
कोलकाता. अक्षय तृतीया के दिन पूर्व मिदनापुर के दीघा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया. यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए राज्य सरकार ने दीघा के जगन्नाथ मंदिर परिसर में यातायात और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 100 सिविक वॉलेंटियर की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बताया गया है कि दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. इसलिए भीड़ को संभालने व पर्यटकों के मंदिर में ठीक से दर्शन करने की व्यवस्था के लिए सिविक वॉलंटियर नियुक्त किये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार, दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के तीन दिन के भीतर यहां 10 लाख पर्यटक पहुंचे हैं. बताया गया है कि राज्य सरकार ने कुल 114 सिविक वॉलंटियर की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 19 मई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
