पार्थ भौमिक के सांसद बने साल भर हो गया पर नहीं कम हुआ अपराध : प्रियांगु पांडे
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्थ भौमिक के सांसद बने एक साल होने के बावजूद बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र में अपराध कमे नहीं बल्कि बढ़े हैं.
बैरकपुर. बैरकपुर लोकसभा के सांसद पार्थ भौमिक के सांसद हुए एक साल हो गये. बुधवार को भाटपाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता प्रियांगु पांडे ने सांसद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्थ भौमिक के सांसद बने एक साल होने के बावजूद बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र में अपराध कमे नहीं बल्कि बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि बैरकपुर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान पार्थ भौमिक ने गैंगस्टरों को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन बैरकपुर से गैंगस्टर कम नहीं हुए हैं बल्कि बढ़ गये हैं. प्रियांगु पांडे ने कई आपराधिक घटनाओं की तस्वीरों को वीडियो के जरिये दिखाया. उन्होंने कहा कि हमलोग एक साल में हुए आपराधिक घटनाओं के बारे में बैरकपुर की जनता को बतायेंगे. जनता के बीच जाकर लोगों को पर्चे बांटेंगे और उन्हें साल भर की आपराधिक घटनाओं की जानकारी देकर जागरूक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
