दीघा : जगन्नाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ममता करेंगी रथयात्रा का उद्घाटन

पूर्व मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटवर्ती क्षेत्र दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर में इस बार रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं इसकी घोषणा की थी. सीएम की घोषणा के अनुरूप इस रथयात्रा को ऐतिहासिक व भव्य बनाने के लिए मंदिर का संचालन व रखरखाव करने वाले इस्कॉन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री 27 जून को दीघा में इस रथयात्रा का उद्घाटन करेंगी

By BIJAY KUMAR | May 28, 2025 11:03 PM

कोलकाता.

पूर्व मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटवर्ती क्षेत्र दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर में इस बार रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं इसकी घोषणा की थी. सीएम की घोषणा के अनुरूप इस रथयात्रा को ऐतिहासिक व भव्य बनाने के लिए मंदिर का संचालन व रखरखाव करने वाले इस्कॉन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री 27 जून को दीघा में इस रथयात्रा का उद्घाटन करेंगी. इस मौके पर स्वयं मुख्यमंत्री भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी खींचकर यात्रा का शुभारंभ करेंगी. साथ ही, रथयात्रा के शुभारंभ से पहले वह स्वर्ण झाड़ू से भगवान जगन्नाथ के मार्ग की सफाई भी करेंगी. जानकारी के अनुसार, यह स्वर्ण झाड़ू खरीदने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री ने अपनी व्यक्तिगत निधि से राशि भेंट की है. गत 30 अप्रैल अर्थात अक्षय तृतीया के दिन जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया गया था. उद्घाटन के बाद यह पहली बार है, जब यहां रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के लिए तीन अलग-अलग रथ तैयार किये जा रहे हैं. इस संबंध में दीघा जगन्नाथ मंदिर के संचालन से जुड़े इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बुधवार को कहा कि इस बार दीघा में रथयात्रा को आकर्षक व भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

उन्होंने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रथ की रस्सी खींच कर इसका शुभारंभ करेंगी और स्वर्ण झाड़ू से भगवान के मार्ग की सफाई भी करेंगी. श्री दास ने कहा कि इस मौके पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है