बंगाल राइफल्स की टीम बनाने में गड़बड़ी !
कर्मकार के मुताबिक, उन्होंने प्रशासन के सभी स्तरों पर शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला
कोलकाता. ओलिंपियन निशानेबाज जयदीप कर्मकार ने बंगाल राइफल्स टीम के चयन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का विरोध करने पर राज्य राइफल्स एसोसिएशन ने उन्हें दरकिनार कर दिया. कर्मकार के मुताबिक, उन्होंने प्रशासन के सभी स्तरों पर शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. कुछ महीने पहले उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में पश्चिम बंगाल राइफल्स एसोसिएशन द्वारा चुनी गयी टीम पर उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाये थे. आरोप है कि चयन में पुअर रैंक वालों को भी शामिल कर लिया गया और उच्च रैंक वालों को बाहर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव को भी इस बारे में बताया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. अब कर्मकार ने हाइकोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
