काकद्वीप दंपती हत्याकांड की जांच करेंगे आइपीएस मुरलीधर शर्मा

दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में 2018 में हुए दंपती हत्याकांड की जांच का जिम्मा अब आइपीएस अधिकारी मुरलीधर शर्मा को सौंपा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:31 AM

हाइकोर्ट ने चार मार्च तक रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में 2018 में हुए दंपती हत्याकांड की जांच का जिम्मा अब आइपीएस अधिकारी मुरलीधर शर्मा को सौंपा गया है. कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने सोमवार को उन्हें इस मामले की जांच कर चार मार्च तक अदालत में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.

गौरतलब है कि पहले इस मामले की जांच आइपीएस दमयंती सेन को सौंपी गयी थी, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए जांच से अलग होने का अनुरोध किया था. हाइकोर्ट ने उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और अब जांच की जिम्मेदारी आइपीएस मुरलीधर शर्मा को दी गई है.

यह मामला 2018 का है, जब दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में बदमाशों ने एक घर पर हमला कर आग लगा दी थी. इस घटना में एक दंपती की मौत हो गयी थी. कलकत्ता हाइकोर्ट ने इस गंभीर मामले की सुनवाई करते हुए पहले दमयंती सेन और अब मुरलीधर शर्मा को जांच का जिम्मा सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है