विश्व इज्तेमा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हुगली जिले के पांडुआ में आयोजित होने वाले ‘विश्व इज्तेमा’ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हुगली जिले के पांडुआ में आयोजित होने वाले ‘विश्व इज्तेमा’ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने नबान्न में इमामों के साथ इस मुद्दे पर अहम बैठक की. उन्होंने इस आयोजन पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. बताया गया है कि मुस्लिम समुदाय का यह धार्मिक आयोजन हुगली में दो से पांच जनवरी 2026 तक चलेगा. दुनिया के अलग-अलग देशों और हिस्सों से 18 से 20 लाख लोग शामिल होंगे.मुख्यमंत्री ने हुगली के जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक को सम्मेलन का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सुश्री बनर्जी ने निर्देश दिया है कि लोगों के रहने, खाने और आने-जाने की सुविधाओं में कोई दिक्कत न हो. प्रशासन को हालात पर कड़ी नजर रखनी होगी, ताकि इस दौरान कोई अशांति न फैले. बैठक में राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, बिजली मंत्री अरूप विश्वास, पुस्तकालय विभाग के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमह सहित अन्य मंत्री व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने हमेशा से ही सभी धर्मों के बीच आपसी सद्भाव का संदेश दिया है. अलग-अलग धार्मिक त्योहारों और कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने सभी धर्मों के प्रति एक समान सम्मान और उदारता का संदेश दिया है. उन्होंने सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने की बात कही है. इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘विश्व इज्तेमा’ को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
