पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर ने सियालदह स्टेशन का किया निरीक्षण
सियालदह स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम सख्त
सियालदह स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम सख्त
कोलकाता. दिल्ली में हुए आतंकी हमलों के बाद हाल ही में हाई-अलर्ट की स्थिति के बाद, ईस्टर्न रेलवे के आईजी-कम-प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर, अमिय नंदन सिन्हा ने 20 नवंबर को सियालदह स्टेशन का निरीक्षण किया. देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक होने के नाते, आरपीएफ ने सियालदह स्टेशन की सुरक्षा को सख्त कर दिया है. इस दौरान आईजी ने सियालदह स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मौजूदा सुरक्षा इंतजामों और उपायों का रिव्यू किया. उन्होंने पूरी सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम पर आधारित निगरानी, बैगेज स्कैनर के असरदार कामकाज और आने-जाने वाले यात्रियों की अलग-अलग मूवमेंट पर जोर दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सामान को स्कैनिंग मशीनों से सावधानी से स्कैन किया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद सियालदह स्टेशन पर आरपीएसएफ की दो अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. श्री सिन्हा ने अधिकारियों को सीसीटीवी विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में लाइटिंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया. साथ ही स्टेशन और ट्रेनों में संदिग्ध चीजों की जांच के लिए स्निफर और एक्सप्लोसिव डिटेक्शन डॉग-स्क्वाड को तैयार रखने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण के दौरान सियालदह मंडल आरपीएफ के वरिष्ठ सिक्योरिटी कमिश्नर के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
