तीनों मेट्रो कॉरिडोर के फेरों में बढ़ोतरी करने का फैसला

यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो सेवा में इजाफा करने के साथ ही मेट्रो फेरों में भी बढ़ोतरी करने जा रहा है.

By GANESH MAHTO | August 9, 2025 2:20 AM

सोमवार से पर्पल लाइन पर 80, ग्रीन लाइन-वन में 108 व ग्रीन लाइन-दो में 134 मेट्रो सेवाएं कोलकाता. स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले कोलकाता मेट्रो रेलवे ने यात्रियों के लिए उपहारों का पिटारा खोल दिया है. यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो सेवा में इजाफा करने के साथ ही मेट्रो फेरों में भी बढ़ोतरी करने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से ग्रीन लाइन-वन ( सियालदह से साल्टलेक सेक्टर पांच) , ग्रीन लाइन-दो (एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान) और पर्पल लाइन ( जोका से माझेरहाट) में मेट्रो के फेरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. ग्रीन लाइन-वन ( सियालदह से साल्टलेक सेक्टर पांच) में सोमवार से कुल 108 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. इसमें 54 अप जबकि 54 डाउन लाइन में चलेंगी. पहले इस सेक्शन में प्रतिदिन 106 सेवाएं चल रही थीं. इस कॉरिडोर में अब सुबह 6:55 के बजाय सुबह 6:35 बजे से ही मेट्रो उपलब्ध होगी. रविवार को कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी. ग्रीन लाइन-दो (एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान) में पहले प्रतिदिन 130 मेट्रो रैक चलती थी जिसमें इजाफा करके प्रतिदिन 134 कर दिया गया है. यानी अब 67 अप लाइन में और डाउन लाइन में 67 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. इस कॉरिडोर में अब सुबह 7:00 बजे के बजाय सुबह 6:30 बजे से ही मेट्रो उपलब्ध होगी. रविवार को सामान्य सेवाएं हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी. जोका से माझेरहाट मेट्रो कॉरिडोर पर्पल लाइन की बात करें, तो इस लाइन में ट्रेनों की संख्या 72 से बढ़ाकर 80 कर दिया गया है. यानी अब इस लाइन में सोमवार से शुक्रवार तक 80 ट्रेनें चलेंगी. 40 मेट्रो अप जबकि 40 मेट्रो डाउन लाइन में चलेंगी. इस कॉरिडोर पर सेवा समय को बढ़ाकर सुबह 7.57 बजे से रात 8.32 बजे के बजाय अब सुबह 6.50 बजे से रात 9.14 बजे तक कर दिया गया. शनिवार और रविवार को हमेशा की तरह कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है