एसआइआर फॉर्म में गलत रिश्तेदार का नाम पाये जाने पर ड्राफ्ट मतदाता सूची से कट सकता है नाम

चुनाव आयोग के अनुसार, ऐसे मामलों में ड्राफ्ट लिस्ट से नाम हटाया जा सकता है.

By SANDIP TIWARI | December 12, 2025 11:26 PM

कोलकाता. एसआइआर फॉर्म में माता-पिता, दादा-दादी या परदादा-परदादी के स्थान पर अन्य रिश्तेदारों का नाम दर्ज करने वाले मतदाताओं का नाम 16 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं रहने की पूरी संभावना है. चुनाव आयोग के अनुसार, ऐसे मामलों में ड्राफ्ट लिस्ट से नाम हटाया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि जिन मतदाताओं ने फॉर्म भरते समय यह त्रुटि की है, उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया जायेगा. निर्धारित समय पर उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. संबंधित इआरओ (इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) भी ऐसे मतदाताओं के घर जाकर सत्यापन करेंगे, जिनके नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं रहेंगे. मालूम हो कि गुरुवार को पूरे राज्य में एसआइआर प्रक्रिया समाप्त हो गयी. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 56 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटने की संभावना है, जिनमें आधे से अधिक मृत मतदाता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है