अब भी यकीन नहीं हो रहा कि जिंदा हूं
ओडिशा से गर्मी की छुट्टियां बिताने कोलकाता आये आकाश अग्रवाल को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि वे अपने परिवार के साथ जिंदा हैं.
कोलकाता. ओडिशा से गर्मी की छुट्टियां बिताने कोलकाता आये आकाश अग्रवाल को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि वे अपने परिवार के साथ जिंदा हैं. मंगलवार रात को रितुराज होटल में लगी भयावह आग के बाद से वह पूरी तरह से सहम गये हैं. आकाश कहते हैं कि गर्मी की छुट्टियां होने के कारण वह ओडिशा से परिवार के साथ कोलकाता आकर रितुराज होटल की चौथी मंजिल पर स्थित कमरे में ठहरे थे. यहां आने के बाद पहले पूरे परिवार ने आइपीएल मैच देखा. इसके बाद अन्य पर्यटन स्थलों की सैर करने के बाद मंगलवार रात को आठ बजे वह होटल से चेक आउट करने वाले थे. परिवार के दो सदस्य कमरे से रिशेप्शन में आकर बैठे थे. आकाश ने बताया : होटल के कमरे में दो बैग पड़े थे. उन्हें लाने मैं चौथी मंजिल पर गया था. बैग लेकर कमरा खाली कर ही रहा था कि इतने में रिशेप्शन में बैठे अन्य सदस्यों ने उन्हें फोन कर पहली मंजिल पर आग लगने की सूचना दी. पूरे होटल में धुआं इस कदर फैल गया था कि एक पल सांस नहीं ले पाने की स्थिति आ गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
