कितनी बांग्लादेशी महिलाओं ने पाया लक्खी भंडार, हो जांच

एसआइआर शुरू होते ही बांग्लादेश से यहां आकर रह रहे लोग वापस लौटने के लिए सीमा पर जमा होते दिख रहे हैं.

By SANDIP TIWARI | November 21, 2025 1:03 AM

कोलकाता. एसआइआर शुरू होते ही बांग्लादेश से यहां आकर रह रहे लोग वापस लौटने के लिए सीमा पर जमा होते दिख रहे हैं. इस दौरान संवाददाताओं ने जब पूछा, तो कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें लक्खी भंडार से पैसे मिलते थे. ऐसे में भाजपा ने सवाल उठाया है कि भारतीय टैक्सपेयर्स के पैसे से कितने बांग्लादेशियों को लक्ष्मी भंडार जैसे सरकारी प्रोजेक्ट से फायदा मिला है? भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाॅल ने इसकी जांच कराने की मांग उठायी है. अग्निमित्रा ने कहा कि हमारे टैक्स के पैसे से लक्खी भंडार का पैसा बांग्लादेशियों के अकाउंट में कैसे आया? इसकी जांच होनी चाहिए. यह सार्वजनिक होना चाहिए कि कितने बांग्लादेशी महिलाओं के खाते में यह पैसा जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है