पुलिस ने घंटों रोकी कार नहीं हुई बच्चे की सर्जरी
सांतरागाछी ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से एक मासूम का ऑपरेशन रुक गया. पूर्व मेदिनीपुर निवासी शेख सैयदुल अपने बेटे को आंख की सर्जरी के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे.
हावड़ा. सांतरागाछी ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से एक मासूम का ऑपरेशन रुक गया. पूर्व मेदिनीपुर निवासी शेख सैयदुल अपने बेटे को आंख की सर्जरी के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे. इसी दौरान सांतरागाछी में पुलिस ने उनकी कार रोक ली. आरोप है कि कार का प्रदूषण संबंधित कागजात सही न होने पर पुलिस ने वाहन को घंटों खड़ा करवा दिया. सैयदुल ने बार-बार पुलिस से गुहार लगायी कि उनके बेटे की आंख का ऑपरेशन होना है और वे तत्काल अस्पताल पहुंचना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी. नतीजा यह हुआ कि समय पर मेडिकल कॉलेज न पहुंच पाने के कारण बच्चे की सर्जरी नहीं हो सकी. घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने राज्य सचिवालय नबान्न में दर्ज करायी है. इधर, हावड़ा सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
