घर से आइसीडीएस कर्मी का शव बरामद

घर के अंदर से आइसीडीएस कर्मी का रक्तरंजित शव बरामद हुआ. घटना नदिया जिले के चापड़ा थाना क्षेत्र की है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 31, 2025 12:37 AM

कल्याणी. घर के अंदर से आइसीडीएस कर्मी का रक्तरंजित शव बरामद हुआ. घटना नदिया जिले के चापड़ा थाना क्षेत्र की है. मृतका का नाम मंजरा दास (55) है. उसका पति शुक्रवार सुबह से लापता था. तो क्या पति ही पत्नी की हत्या कर भाग गया? यह सवाल उठ रहा है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. चापड़ा थाना के दैयार बाजार ढाकापाड़ा इलाके में मजंरा दास का घर है.

पुलिस ने बताया है कि वह इलाके में आइसीडीएस कर्मी थी. शुक्रवार की सुबह घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. घर का दरवाजा भी खुला था. खटखटाने के बाद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो स्थानीय लोग घर के अंदर दाखिल हुए. देखा गया कि घर के अंदर मंजरा दास लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी. घर के अंदर काफी खून फैला हुआ था.

इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. चापड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बरामद किया. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि आइसीडीएस कर्मी पर लोहे की किसी भारी वस्तु से वार किया गया है. लेकिन इस घटना को एक व्यक्ति ने अंजाम दिया है या कई लोगों ने, इस बात की जांच की जा रही है. जांचकर्ताओं का मानना है कि घटना गुरुवार रात की है. महिला का पति भी लापता है. इससे भी रहस्य बढ़ गया है. क्या पति, पत्नी की हत्या कर भाग गया? या उसका अपहरण हुआ? यह सवाल उठ खड़ा हुआ है. उसकी तलाश भी शुरू कर दी गयी है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है