हाइकोर्ट का फैसला सीएम के लिए शर्मिंदगी : भाजपा

भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस फैसले को भारी शर्मिंदगी वाला बताया, जिसके तहत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 15, 2026 2:13 AM

कोलकाता. भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस फैसले को भारी शर्मिंदगी वाला बताया, जिसके तहत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया गया है. इस याचिका में अनुरोध किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस के उस डेटा की सुरक्षा की जाये, जिसे हो सकता है कि इडी ने प्रतीक जैन के कार्यालय और घर पर छापेमारी के दौरान जब्त कर लिया हो. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आइ-पैक निदेशक प्रतीक जैन के कार्यालय और घर पर इडी ने छापेमारी की थी. भाजपा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का भ्रष्टाचार और निजी कंपनी के साथ उसका ‘भ्रष्ट संबंध’ जल्द ही उजागर होगा. भाजपा ने जोर देकर कहा कि संवैधानिक अधिकारियों को राजनीतिक हथकंडों से डराया नहीं जा सकता और उच्च न्यायालय ने इसे स्पष्ट कर दिया है. प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ ममता बनर्जी की आपत्ति को खारिज कर दिया है और उनके खुले हस्तक्षेप की कड़ी निंदा की है. अब मामला सर्वोच्च न्यायालय में है. मालवीय ने आरोप लगाया कि कथित कोयला तस्करी और धन शोधन मामले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान सुश्री बनर्जी ‘कैमरे के सामने केंद्रीय अन्वेषण एजेंसियों को धमकाने’ के प्रयास के तहत आइ-पैक के परिसर में ‘बेधड़क प्रवेश’ कर गयीं. उन्होंने कहा कि यह घटना कानून के शासन के प्रति उनकी अवमानना और भ्रष्टाचार का बचाव करने से जुड़ी उनकी निराशा को उजागर करती है. संवैधानिक अधिकारियों को राजनीतिक हथकंडों से डराया नहीं जा सकता और उच्च न्यायालय ने इसे स्पष्ट कर दिया है. भाजपा नेता ने कहा कि न्यायपालिका ने मुख्यमंत्री को उनकी जगह बता दी है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय का फैसला सत्ताधारी तृणमूल के लिए ‘बेहद शर्मनाक’ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है