राज्य में 25 तक भारी बारिश के आसार
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं और सक्रिय मॉनसून की वजह से पश्चिम बंगाल में 25 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है.
कोलकाता. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं और सक्रिय मॉनसून की वजह से पश्चिम बंगाल में 25 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने मंगलवार को यह पूर्वानुमान जारी किया. आइएमडी के अनुसार, कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, नदिया, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा और झाड़ग्राम जिलों में बिजली, मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. उत्तरी जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी, जबकि अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शुक्रवार तक यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बुधवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और बांकुड़ा में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. गुरुवार को दक्षिण 24 परगना में भारी वर्षा हो सकती है. शुक्रवार को पूर्व बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर व दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
