कोलकाता व दक्षिण बंगाल में दिखेगा चक्रवात का असर
महानगर और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में 28 और 29 अक्तूबर को तेज आंधी और तूफान की आशंका है. यह सब बंगाल की खाड़ी में बनने वाले एक चक्रवाती तूफान की वजह से होगा. यह तूफान 27 अक्तूबर की सुबह दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बनेगा.
कोलकाता.
महानगर और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में 28 और 29 अक्तूबर को तेज आंधी और तूफान की आशंका है. यह सब बंगाल की खाड़ी में बनने वाले एक चक्रवाती तूफान की वजह से होगा. यह तूफान 27 अक्तूबर की सुबह दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बनेगा. फिलहाल यह तूफान दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बन रहा है और शुक्रवार को यह निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है. यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और आंध्र-तमिलनाडु तट की ओर जाता दिख रहा है. हालांकि, कोलकाता के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तूफान की दिशा, सतह से टकराने का समय जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. बताया गया है कि 26 अक्तूबर तक यह चक्रवात गहरे दबाव वाले क्षेत्र में और 27 अक्तूबर तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. मौसम विभाग के उप महानिदेशक एचआर विश्वास ने बताया कि तूफान का सटीक रास्ता और दिशा अभी साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि हवा की दिशा और सिस्टम की चाल को देखते हुए, ऐसा लगता है कि दक्षिण बंगाल पर 28 और 29 अक्तूबर को सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. चक्रवाती तूफान का असर रविवार से शुरू हो जायेगा. दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. सोमवार को पूर्व और पश्चिमी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रह सकती हैं.28 अक्तूबर को दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश (70 मिमी-110 मिमी) होने की संभावना है. कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश की आशंका है. बुधवार को इन जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रह सकती हैं, जबकि दक्षिण बंगाल के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है. बुधवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद और पूर्वी बर्दवान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
